उत्तरकाशी, सितम्बर 6 -- लगातार हो रही तहसील बड़कोट के अंतर्गत ग्राम पंचायत कफनौल गांव का एक हिस्सा खतरे में आ गया, जहां दर्जनों आवासीय मकानों के उपर खतरा मंडरा रहा। इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है। मालूम हो कि कफनौल गांव भू धंसाव की यह घटना कोई पहली घटना नहीं है। अनुसूचित जाति बस्ती वाला क्षेत्र पूर्व से भू धंसाव की चपेट में है और इसके विस्थापन करने की मांग भी लंबे समय से हो रही है। अब हुई भारी बारिश ने यहां संकट और पैदा कर दिया है और भू धंसाव की स्थिति ऐसी हो गई है कि यहां दर्जनों मकानों को खतरा पैदा हो गया है। मामले कि सूचना जिला पंचायत सदस्य प्रियंका थपलियाल और प्रधान अनीता पंवार ने प्रशासन को दी है और मांग की है कि इस भू धंसाव के लिए सुरक्षात्मक कार्य किये जाएं। उप जिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी ने बताया कि कफनौल गांव में भू धंसाव की स्...