सोनभद्र, सितम्बर 11 -- ओबरा। स्थानीय चोपन रोड पर स्थित पंजाब बैंक के सामने गुरुवार की दोपहर में कुछ लोगों ने एक रेडीमेड कपड़ा व्यवसाई युवक को मारपीट कर घायल कर दिया है। उनका आरोप था कि वह कई नंबरों से बार बार घर और रिश्तेदारों के यहां फोन कर परेशान करता था। घटना की सूचना 112 के माध्यम से मिलने पर ओबरा पुलिस दोनों पक्षों को पकड़ कर पूरे मामले की छानवीन करने में जुट गई है। वही पीड़ित की तहरीर पर एक नामजद सहित दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल के लिए भेज दिया। कस्बा चौकी इंचार्ज बिष्णु प्रभा सिंह ने बताया कि कई नंबरों से बार बार फोन करने से परेशान आरोपी युवक राज यादव निवासी निंगा ने आजिज आकर अपने कुछ साथियों के साथ दुकान पर पहुंच कर दुकानदार को पीटने लगे। मारपीट के हो हल्ला से आसपास सहित दर्जनों राहगीरों की भीड़ लग गई गई। मारपीट क...