नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- मुझे लगता है कि मैं सचमुच कड़ी मेहनत कर रहा हूं। ऐसा नहीं है कि मैं पहले कड़ी मेहनत नहीं कर रहा था। मैंने स्वदेश में अच्छा अभ्यास किया और इसलिए मैं अब अच्छी स्थिति में हूं...रन तो आखिरकार आएंगे ही लेकिन टीम के लक्ष्य की तरफ कड़ी मेहनत करना महत्वपूर्ण है। ये कहना है भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव का। बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से 5 टी20 इंटरनेशनल की सीरीज का पहला मैच है। उससे एक दिन पहले सूर्यकुमार यादव ने पिछले काफी समय से चल रहे अपने खराब फॉर्म को लेकर जैसे बेफिक्री दिखाई। क्या वाकई सूर्या का लचर फॉर्म टीम इंडिया के लिए बिल्कुल भी चिंता की बात नहीं है? क्या कप्तानी मिलने के बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले में जंग लग चुकी है? अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी उनका बल्ला खामोश रहा तो बहुत जल्द शुभमन गिल टी20 की कप्तानी...