कुशीनगर, जनवरी 15 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। कप्तानगंज के मंगल की बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों का नेतृत्व वार्ड 11 का सभासद संजय पटेल कर रहा था। सभासद समेत चार बदमाश अब भी फरार हैं। पुलिस की टीमें लगातार उनकी तलाश में दबिश दे रही हैं। बताया जाता है कि जिस युवक सूजा पठान पर हमले की नीयत के फायरिंग की गयी, पहले वह संजय का विश्वस्त सहयोगी था। बाद में उससे अनबन हुई जो अब दुश्मनी में बदल गयी है। कप्तानगंज कस्बे में बीते वर्ष दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई ने यहां की शांति में खलल पड़ गया है। इसी क्रम में एक गुट के बदमाशों ने सोमवार की रात सूजा पठान नामक युवक के घर पर चढ़ कर फायरिंग की थी। उसके पिता को पीटा भी था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से खाखा व जिंदा कारतूस बरामद किया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में नौ बदमा...