नई दिल्ली, जुलाई 8 -- बॉबी डार्लिंग को आपने ताल, पेज 3, स्टाइल और क्या क्या कूल हैं हम जैसी मूवीज में देखा होगा। वह लंबे समय से काम की तलाश में हैं और इंडस्ट्री के लोगों से काम मांग रही हैं। रीसेंट पॉडकास्ट में उन्होंने कपिल शर्मा के लिए भी अपनी नाराजगी जाहिर की। बॉबी ने कहा कि कपिल के शो में लोग उनके गेटअप में आकर लोगों के हंसा रहे हैं और कपिल उनको काम नहीं देते। बॉबी ने बताया कि वह कपिल से काम मांगने के लिए कई बार गिड़गिड़ा चुके हैं।मेरे गेटअप में कमा रहे हैं लोग बॉबी डार्लिंग सिद्धार्थ कन्नन के शो पर थे। उन्होंने बताया कि काम न होने पर वह डिप्रेशन में आकर अपनी जान देने के बारे में भी सोच चुके हैं। बॉबी बोलते हैं, 'बहुत से एक्टर्स थे जो मेरे साथ स्ट्रगल करते थे। आज वो कपिल के शो में मेरा गेटअप लेकर बैठे हैं। वो लोगों को हंसा रहे हैं। उन...