कानपुर, जनवरी 27 -- कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) की ओर से आयोजित प्रथम सुनील तिवारी स्मारक अंडर-13 इंटर क्रिकेट एकेडमी लीग में मंगलवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में कपिल एकेडमी ने डीसीए एकेडमी को 176 रन से पराजित किया। दूसरे मैच में हेलिजर बार्डन एकेडमी ने जीडीएस एकेडमी को 60 रन से हराया। किदवई नगर स्थित साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में कपिल एकेडमी ने 35 ओवर में सात विकेट पर 224 रन बनाए। टीम की ओर से उन्मुक्त सिंह ने 65 रन, प्रिंस ने 47 रन व स्कंद सेंगर ने 35 रन बनाए। गेंदबाजी में ताहिर, उदित श्रीवास्तव ने दो-दो, विराट ने एक विकेट लिया। जवाब में डीसीए एकेडमी की पूरी टीम 18 ओवर में महज 48 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से ताहिर ने सर्वाधिक 11 रन बनाए। गेंदबाजी में अर्थव, स्कंद, सिद्धार्थ ने दो-दो, कुबेर, प्रिंस व हंजला ने एक-ए...