नई दिल्ली, अगस्त 28 -- आज गुरुवार को वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर की कीमत में 11 प्रतिशत से अधिक की उछाल आई और यह Rs.444.80 प्रति शेयर तक पहुंच गया। ऐसा केंद्र सरकार के कपास पर आयात शुल्क छूट को 31 दिसंबर 2025 तक बढ़ाने के फैसले के बाद हुआ है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत से आयात होने वाले सामानों पर टैरिफ दोगुना करने के फैसले के चलते आया है, जिसमें कपड़ों और गहनों जैसे सामानों पर शुल्क 50% तक बढ़ा दिया गयाहाल में शेयर की स्थिति वर्धमान टेक्सटाइल्स के शेयर हाल में काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं। पिछले पांच ट्रेडिंग सत्रों में इस टेक्सटाइल स्टॉक में लगभग 5.88% की बढ़त दर्ज की गई, लेकिन एक महीने में यह 3% से भी अधिक गिर चुका है।सरकारी छूट का विस्तार केंद्र सरकार ने कपास पर आयात शुल्क छूट को 31 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया ...