बिहारशरीफ, अगस्त 28 -- कपासी: एक ही विद्यालय भवन का 20 दिन में दो बार उद्घाटन फोटो चेवाड़ा01- कपासी के नवनिर्मित विद्यालय भवन का आठ अगस्त को उद्घाटन करते गांव के योगेन्द्र कुमार सिंह व अन्य। (फाइल फोटो) 28मनोज01- कपासी के प्लस टू स्कूल भवन का गुरुवार को उद्घाटन करते विधायक विजय सम्राट व अन्य। चेवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड के कपासी गांव में बने प्लस टू विद्यालय भवन का 20 दिन में दो बार उद्घाटन किया गया है। पहले आठ अगस्त को गांव के ही सम्मानित व्यक्ति ने उद्घाटन किया था। अब गुरुवार को स्थानीय विधायक विजय सम्राट द्वारा भवन का उद्घाटन कराया गया। इसकी खूब चर्चा हो रही है। उद्घाटन के बाद विधायक ने कहा कि विद्यालय भवन काफी जर्जर हो गया था। अब भवन चकाचक बन गया है तो शिक्षकों के साथ यहां पढ़ने वाले छात्रों को काफी सहूलियत होगी। विद्यालय की चहारदी...