जमशेदपुर, जून 6 -- सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने गुरुवार को गौ तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में चांडिल थाना क्षेत्र के सलगाडीह निवासी रोहिना कर्मकार, चाकू हांसदा और कार्तिक लोहार शामिल हैं। पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 34 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर कलियाडीह गौशाला भेज दिया है। कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली थी कि दो मालवाहक वाहनों से पशु तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम का गठन किया गया और डोबो के पास दोनों वाहन पकड़े गए, जिनमें कुल 17 मवेशी थे। हालांकि वाहन के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वहीं, अन्य 17 मवेशियों को पैदल हांककर ले जाया जा रहा था, जिन्हें भी पुलिस ने बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, तस्करी के लिए अलग-अलग ...