मेरठ, जनवरी 14 -- कपसाड़ गांव में हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं। रूबी की घर वापसी के बाद पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को और सख्त कर दिया है। गांव की सीमाएं पूरी तरह सील हैं। आमजन व बाहरी लोगों की गांव में एंट्री पर पाबंदी जारी है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है। सोमवार देर रात रूबी की अपने घर वापसी हो गई। पुलिस प्रशासन ने रूबी के घर की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उसकी गली के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। 24 घंटे निगरानी की जा रही है। गांव में केवल स्थानीय लोगों को ही प्रवेश की अनुमति है, वह भी पहचान पत्र दिखाने के बाद। गांव के रास्तों पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग की जा रही है। पाबंदियों के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों के अनुसार हालात पूरी तरह सामान्य होने तक सुरक्षा व्यवस्था में ढील नहीं दी जाएगी।

हि...