मेरठ, जनवरी 23 -- कपसाड़ कांड में हत्यारोपी पारस की फाइल पर अब 31 जनवरी को सुनवाई होगी। इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में पारस को किशोर बताते हुए फाइल को जुवेनाइल में ट्रांसफर कराने की मांग की थी। इस मामले में अब वादी पक्ष को भी कोर्ट ने नोटिस भेजा है। साथ ही इस मामले में बाकी साक्ष्य कोर्ट के सामने रखने के लिए कहा गया है। जमा कराए गए दस्तावेज की सत्यता की जांच कोर्ट करेगी और अभी यह प्रक्रिया लंबी चलेगी। सरधना के कपसाड़ गांव में 8 जनवरी की सुबह सुनीता की हत्या कर उनकी बेटी रूबी का गांव निवासी पारस ने अपहरण कर लिया था। इस मामले में भाई नरसी की ओर से सरधना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने 10 जनवरी को हरिद्वार से रूबी को बरामद कर लिया था और पारस की गिरफ्तारी की थी। इस पूरे मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान कोर्ट म...