नई दिल्ली, अगस्त 29 -- आपके कपड़े और स्टाइल का असर आपके कॉन्फिडेंस पर भी पड़ता है। यही वजह है कि जब आप अच्छी दिखती हैं, तो बेहतर महसूस करती हैं और खुद को कॉन्फिडेंटली प्रेजेंट भी कर पाती हैं। अब इन कपड़ों की स्टाइलिंग में कई बार बॉडी शेप प्रॉब्लम बन सकती है। जैसे अगर आपकी तोंद थोड़ी सी निकली हुई है, तो ये पूरा लुक खराब कर देती है। ऐसे में या तो शेपवियर का ऑप्शन बचता है, या फिर तोंद को हाइड करते रहने का। लेकिन इनके अलावा भी आप बेहतर स्टाइलिंग के जरिए अपने टमी को हाइड कर सकती हैं। इमेज स्टाइलिस्ट टीना वालिया ने कुछ ऐसी स्टाइलिंग टिप्स साझा की हैं, जो आपकी इस प्रॉब्लम को हमेशा के लिए खत्म कर देंगी।हाई वेस्ट और वाइड वेस्टबैंड के बॉटम चुनें स्टाइलिस्ट टीना बताती हैं कि अगर आपको टमी बल्ज हाइड करना है, तो हमेशा हाई या मिड राइज बॉटम चुनें। ये आपक...