सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- गांव लखनौती खुर्द स्थिति कपड़े की दुकान में आग लग गई। कारोबारी ने लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। कारोबारी का अ नुमान है कि आग में तीन लाख रुपये कपड़े जलकर राख हो गए। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट सामने आई है। देहात कोतवाली क्षेत्र जनता स्थित गांव लखनौती खुर्द में अंकुश कुमार निवासी धतौली मुगल की रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है। शुक्रवार सुबह अंकुश दस बजे दुकान का शटर खोलकर वापस किसी काम से घर चला गया था। बराबर में हेयर सैलून की दुकान करने वाले युवक मोहसिन सलमानी अंकुश की दुकान से धुआं निकलता देखा। उसने अंकुश को फोन जानकारी दी। पता लगते ही अंकुश दुकान पर पहुंच गया। मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। कारोबारी ने लोगों की मदद से करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग से दुकान में रखे कपड़े व सामान जलकर राख हो गया। अंक...