सोनभद्र, जनवरी 20 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ी में संदिग्ध हाल में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। राबर्ट्सगंज के लोढ़ी कलेक्ट्रेट मोड़ के समीप घोरावल निवासी सुंदर पांडेय की कपड़े की दुकान है। सोमवार की अर्धरात्रि के बाद संदिग्ध हाल में कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग के विकराल रूप धारण करने पर काम करने वाले एक कर्मी की नींद खुली तो उसने अपने मालिक को सूचना देने के साथ ही आग बुझाने में जुट गया। उधर घटना की जानकारी होने पर कई दमकल के वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। हालांकि दमकल कर्मियों के तत्परता से आग ऊपरी तल और आसपास की दुकान...