नई दिल्ली, जनवरी 23 -- नई दिल्ली, का. सं.। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास मार्केट स्थित बी ब्लॉक में गुरुवार रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक, अग्निशमन विभाग को गुरुवार रात 8.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल की टीम जब तक मौके पर पहुंची, आग काफी फैल चुकी थी। दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इसके बाद कूलिंग व सर्च ऑपरेशन चलाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट-सर्किट के चलते आग लगने की बात सामने आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...