सहरसा, सितम्बर 12 -- सहरसा, नगर संवाददाता ।सदर थाना क्षेत्र के छठ घाट चौक निवासी छात्र पंकज कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर कपड़े का ऑर्डर किया था। पार्सल डिलीवरी के बाद जब पैकेट खोला तो उसमें से कपड़े की जगह रद्दी कागज निकल।छात्र ने बताया कि ऐसा गलती से हुआ या की जान बुझकर किया गया इसका पता लगाने के लिए उसने दुबारा कपड़े का आर्डर अपने मित्र के नाम से बुक किया। गुरुवार को जब डिलीवरी कर्मी सामान लेकर पहुंचा तो छात्रों ने उसके सामने ही पैकट खोला। जिसमें दुबारा फिर से कपड़े की जगह रद्दी कागज मिला। जिसके बाद छात्रों ने आक्रोश में आकर डिलीवरी कर्मी को बंधक बना लिया। उससे पूर्व के दिए गए भुगतान का पैसा वापस करने का दबाव बनाया। जिसके बाद डिलीवरी कर्मी ने अपने कार्यालय काॅल कर सहयोगियों को बुलाया। कुछ देर बाद कुरियर क...