आगरा, अगस्त 26 -- कस्बा गंजडुंडवारा के कपड़ा व्यापारी अंकुर गुप्ता मारपीट प्रकरण में पुलिस द्वारा कार्रवाई न होने पर व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों बंद रख आक्रोश व्यक्त किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। अंकुर गुप्ता की पत्नी ने जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कस्बे में बाजार बंदी के बाद भीड़ राजाराम चौराहे पर धरने पर बैठ गई। करीब 6 घंटे मार्ग अवरुद्ध रहा। धरना प्रदर्शन में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत कुमार गुप्ता एवं पूर्व विधायक ममतेश शाक्य भी शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत कुमार गुप्ता ने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और सख्त कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक वैश्य समाज चुप नहीं बैठेगा। आक्रोश लोगों ने राजराम मंडी जाम लगा...