उन्नाव, जनवरी 10 -- उन्नाव। खुशियों से भरा घर एक क्षण में वीरान हो गया। किशोर का शव उसके ही घर में कपड़ा फैलाने वाले बांस से गमछा के सहारे फंदे पर लटका मिला, जिसे देखने के बाद छोटी बहन की चीख ने पूरे मोहल्ले को झकझोर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और जांच-पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजन मौत की वजह स्पष्ट नहीं कर पाए। बिहार थाना क्षेत्र के कुंदनपुर का 15 वर्षीय दीपांशू पुत्र रमेश चंद्र गांव के ही आरबीएस इंटर कॉलेज में कक्षा नौ का छात्र था। शुक्रवार को पिता खेत पर थे। बड़ा भाई दिनेश बड़ौदा में नौकरी करता है। दूसरा भाई आकाश खिचड़ी देने बहन मोनी निवासी खरगापुर रायबरेली गया था। घर पर मौजूद छोटी बहन तन्नू ने शुक्रवार शाम को भाई दीपांशू का शव फंदे से लटका देखा तो होश उड़ गए। घटना की जानकारी परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे...