हाजीपुर, अगस्त 30 -- महुआ देसरी सड़क अवस्थित मिर्जानगर डोगरा में वस्त्र वाटिका नामक दुकान में लगी आग से सारा सामान खाक, ग्रामीणों के द्वारा आग पर काबू पाने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी महुआ,एक संवाददाता। कपड़ा की दुकान में शॉर्ट सर्किट लगने के कारण लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। इस आग लगी में दुकान का सारा सामान के अलावा फर्नीचर, इनवर्टर, बैटरी, सीसीटीवी कैमरा, नगदी सहित अन्य सामान जलकर भस्म हो गए। आग शुक्रवार की पूर्वाह्न करीब 10 बजे लगी और देखते ही देखते सारा सामान खाक हो गया। आग महुआ मुकुंदपुर निवासी दुकानदार सूरज कुमार उर्फ रूपक के वस्त्र वाटिका नामक दुकान में लगी। लोगों ने बताया कि जिस समय आग लगी दुकान का शटर बंद था। जिसमें से घुंआ का गुब्वार निकलते देखा गया। इसके बाद काफी संख्या में लोग जुट गए और शटर में लगे ताले ...