गढ़वा, दिसम्बर 26 -- रमना(गढ़वा), प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर के समीप व्यवसायी यमुना प्रसाद गुप्ता की कपड़ा दुकान और आवासीय मकान में भीषण आग लग गई। घटना मंगलवार सुबह की है। अग्निकांड में दुकान में रखा कपड़ा, घरेलू सामान सहित करीब 20 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जलकर पूरी तरह खाक हो गई। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है। आवासीय परिसर घटनास्थल से हटकर होने के कारण जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 8.30 बजे दुकान और मकान से अचानक आग की लपटें निकलता देख लोगो ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुन आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो आग बुझाने का प्रयास करने लगे। उससे पहले की आग पर काबू पाया जाता आग की तेज लपटों ने पूरी दुकान और मकान को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों और युव...