बागेश्वर, सितम्बर 15 -- बागेश्वर। जिले में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है। सबसे अधिक बारिश कपकोट तहसील में हो रही है। रविवार की रातभर बारिश होते रही। एक रात में कपकोट में 46 एमएम बारिश हुई, जबकि बागेश्वर व कपकोट ब्लॉक में एक-एक एमएम बारिश हुई। लगातार हो रही बारिश से चार सड़कें भी बंद हैं। इसमें से तीन तथा गरुड़ तहसील की एक सड़क बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि बंद मार्ग खोलने का काम चल हरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...