बागेश्वर, अक्टूबर 12 -- बागेश्वर, संवाददाता। कपकोट के कनलगढ़ घाटी के ग्राम कन्यालीकोट में एक महिला घास काटते समय खाई में गिर गई। गभीर हालात में घायल को परिजन जिला अस्पताल लाए। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार 48 वर्षीय कन्यालीकोट निवासी परुली देवी पत्नी भूपेंद्र राम रविवार की सुबह घास काटने के लिए जंगल गई थी। घास काटते समय वह असंतुलित होकर खाई में गिर गई। इादसे में उसके सिर के साथ ही शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। परिजन उसे जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत का कारण सिर से अधिक खून बहना बताया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। इस ...