सीवान, जनवरी 22 -- गुठनी, एक संवाददाता। दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में बुधवार की सुबह दो लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थतियों में हो गई। मृतकों की पहचान गुठनी थाना क्षेत्र के मेरीटार गांव निवासी रामनिवास राम (54) वर्ष और दरौली थाना क्षेत्र के पटेरा गांव निवासी सुदामा शर्मा वर्ष के रूप में हुई है। परिजनों का कहना था कि दोनों लोगों को लकवा की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई है। दरौली चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लाल बाबू यादव ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन पर पूर्व में भी लोगों के द्वारा लिखित शिकायत मिली थी। इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है। थानाअध्यक्ष अविनाश कुमार झा का कहना है कि परिजनों द्वारा किसी भी तरह की जानकारी या लिखित आवेदन नहीं मिला है। मामला सामने आने पर दोषियों पर सख्त कारवाई ह...