छपरा, सितम्बर 18 -- दरियापुर। प्रखंड की सूतिहार में इप्टा शाखा द्वारा बुधवार की देर शाम कविवर कन्हैया की जयंती मनाई गई। ध्वजारोहण किया गया और उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इप्टा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। अंगुरी में डांसले बिया नगीनिया रे ये ननदी व विदेशिया गीत पर कलाकारों के की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सबको भाव विह्वल कर दिया। लोक गायिका प्रियंका कुमारी व सोनम मिश्रा की टीम ने कई गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दी। मंच संचालन इप्टा के संयुक्त सचिव अजय कुमार अजय और शिक्षक नेता डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया। इप्टा की तरफ से कलाकारों को अतिथियों को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।स्थानीय विधायक छोटेलाल राय के अलावा आनंद पुष्कर,डॉ के एन सिंह,पू...