गोड्डा, अगस्त 21 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि बाबा गणिनाथ गोविंद जी पूजन समारोह सह हलवाई सम्मेलन को लेकर गुरुवार को कनभारा में एक बैठक आयोजित की गई। की सारी तैयारी लगभग पूर्ण हो गई है। पूजा समिति के मीडिया प्रभारी कृष्ण कन्हैया नें बताया कि आगामी 23 अगस्त को कन्हभारा पंचायत भवन के बगल में लगभग 10 से 15 हजार की संख्या में हलवाई समाज की माताएं बहने और बुजुर्गों का एकत्रित होने का अनुमान है। हलवाई समाज बाबा गणिनाथ गोविंद इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पिछले दो महीने से समाज के लोग लगे हुए हैं और गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित और सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। यह 10वां बाबा गणिनाथ पूजन समारोह सह हलवाई सम्मेलन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हलवाई एकता और हमारे समाज में शिक्षा के स्तर को और ज्यादा से ज्यादा कैसे आगे बढ़...