नई दिल्ली, दिसम्बर 31 -- Virgo health horoscope 2026: साल 2026 कन्या राशि के जातकों के लिए सेहत के लिहाज से उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस साल कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य शुरुआती करियर की सफलता और बाद में बढ़ती आय से प्रभावित होगा, साथ ही पार्टनरशिप में तनाव भी हो सकता है जो अप्रत्यक्ष रूप से सेहत पर असर डाल सकता है। वही, 21 मई तक बृहस्पति आपके दशम भाव में रहकर करियर में उन्नति, मान-सम्मान और सफलता दिलाएगा। यह आपको ऊर्जा और उत्साह देगा, लेकिन काम का दबाव भी बढ़ा सकता है। फिर 21 मई के बाद बृहस्पति एकादश भाव में प्रवेश करेगा, जिससे आय में वृद्धि, समूहों से लाभ और निवेश के अवसर मिल सकते हैं। इससे आर्थिक तनाव कम होगा और आप अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दे पाएंगे। इसके अलावा शनि का सप्तम भाव में होना विवाह और करीबी रिश्तों में देरी या तनाव को...