पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- गांधी सभागार में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की ओर से शक्ति संवाद कार्यक्रम का आयोजित कुया गया। छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास की अध्यक्षता में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी ने कार्यक्रम का उद्देश्य बात कर की। उन्होंने बताया कि शक्ति संवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आई हुई कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना के पात्र लाभार्थियों ने मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से सीधा संवाद किया। कन्या सुमंगला योजना ...