ज्योतिर्विद दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 27 -- कन्या राशि : नव वर्ष 2026 के आरंभ में देखा जाए तो जनवरी से अप्रैल तक मानसिक स्थिति मनोबल, बौद्धिक क्षमता के दृष्टिकोण से वर्ष 2025 की तुलना में उत्तम वर्ष रहेगा। स्वास्थ्य के मामले में शुभ फल प्रदायक साबित होगा। नेतृत्व क्षमता में वृद्धि, आकर्षण एवं व्यक्तित्व में सकारात्मकता देखने को मिलेगी। बौद्धिक क्षमता के बेहतर प्रयोग से कार्यो में सफलता मिलेगी। कार्य योजनाओं से अपना वर्चस्व स्थापित करने में सफल होंगे। लग्नेश बुध पर शनि एवं राहु की दृष्टि बढ़ाने के कारण वर्ष के आरंभ में चोट अथवा ऑपरेशन की स्थिति भी बन सकती है। अतः वाहन चलाते समय विशेष रूप से सतर्कता बरते। घबराहट अथवा हृदय रोग, सीने की तकलीफ में वृद्धि से मानसिक अशांति भी हो सकती है। मानसिक उलझन में वृद्धि पेट एवं पैरो की समस्या को लेकर उलझन,...