भागलपुर, जनवरी 25 -- अकबरनगर :संवाददाता कन्या मध्य विद्यालय श्रीरामपुर में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम की थीम "एक उज्ज्वल भविष्य के लिए बालिकाओं को सशक्त बनाना" रही, जिसका उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसरों की समानता को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने बालिकाओं को बताया कि शिक्षा ही सशक्तीकरण का सबसे मजबूत आधार है। छात्राओं ने भाषण, नारे और विचार प्रस्तुत कर समाज में बालिकाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...