चतरा, अगस्त 25 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि गन्दौरी मंदिर के समीप राजकीय कन्या मध्य विद्यालय परिसर स्थित समावेशी ही शिक्षा रिसोर्स सेंटर में सोमवार को सामग्र शिक्षा अभियान के समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांगता जांच सह सहायक सामग्री वितरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चतरा प्रखंड के 3 से 18 वर्ष के दिव्यांग बच्चों को जांच के उपरांत विकलांगता से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा। इस शिविर में नए-47 दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता से संबंधित सामग्री देने के लिए चयनित किया। इन चयनित दिव्यांग बच्चों को पांच महीने के अंदर सामग्री उपलब्ध कर दिया जाएगा। शिविर में पूर्व से चयनित 62 दिव्यांग बच्चों के बीच दिव्यांगता से संबंधित सामग्री जैसे कि व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, कैलीपर्स, कान की मशीन, ब्लाइंड स्टिक आदि का वितरण किया गया। मौके पर शिव...