पटना, अगस्त 29 -- गर्दनीबाग अंचल के कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला में 27 अगस्त को पांचवीं वर्ग की छात्रा की आग लगने से मौत की घटना के मामले को जिला प्रशासन पटना ने गंभीरता से लिया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कन्या मध्य विद्यालय, अमलाटोला, अंचल-गर्दनीबाग, पटना के प्रधानाध्यापक प्रेमलता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की जा रही है। बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 में निहित प्रावधान के तहत शुक्रवार को उनके निलंबन की कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि यह घटना दुखद है। यह एक आपराधिक लापरवाही है। इस घटना की जांच पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर की जा रह...