बागपत, अगस्त 27 -- बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर मीतली गांव में ठाकुर समाज की केसरिया महापंचायत में एक अनोखा फरमान सुनाया गया। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर कुंवर अजय प्रताप सिंह ने बेटियों की सुरक्षा को लेकर फरमान सुनाते हुए कहा कि बेटी को कन्यादान में सोना-चांदी नहीं, बल्कि कटार, तलवार या फिर रिवाल्वर दो। सोना-चांदी पहनकर बाजार जाएंगी, तो लूट होगी। हथियार दोगे तो अपना बचाव करेंगी। उन्होंने कहा कि बदलते समय में बेटियों को कन्यादान में सोना-चांदी की जगह आत्मरक्षा के लिए हथियार दिए जाएं। कहा कि कन्यादान में तलवार, कटार या रिवॉल्वर दी जा सकती है। यदि रिवॉल्वर खरीदना महंगा पड़े, तो कट्टा भी दिया जा सकता है। उन्होंने क्षत्रिय परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले बेटियों को आत्मरक्षा की शिक्षा दी जाती थी। महापंचायत में...