नई दिल्ली, अगस्त 26 -- कैलिफोर्निया की प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने आधिकारिक घोषणा कर दी है कि उसका एनुअल आईफोन लॉन्च इवेंट इस साल 9 सितंबर, 2025 को होगा। यह ग्रैंड इवेंट क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में ऐपल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट का टाइटल 'Awe Dropping' रखा गया है और इसमें iPhone 17 सीरीज के अलावा अन्य डिवाइसेज लॉन्च हो सकते हैं। कंपनी इस बार एनुअल इवेंट में कई बड़े ऐलान करने वाली है। सबसे ज्यादा चर्चा iPhone 17 सीरीज को लेकर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार ऐपल एक नया सुपर-स्लिम मॉडल iPhone 17 Air भी लॉन्च कर सकता है, जो अब तक के सबसे पतले आईफोन में से एक होगा। इसके अलावा iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल भी कई अपग्रेड्स के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 सीरीज पर बं...