नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- अमेरिकी टेक कंपनी Nothing जल्द ग्लोबल मार्केट में अपना अफॉर्डेबल फोन पेश करने जा रही है। कंपनी ने आधिकारिक रूप से कन्फर्म कर दिया है कि उसका नया स्मार्टफोन Nothing Phone 3a Lite, 29 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने X (पहले Twitter) पर एक पोस्ट के जरिए इस लॉन्च की घोषणा की है। लॉन्च इवेंट भारतीय समय के हिसाब से शाम 6:30 बजे शुरू होगा। नया फोन Nothing की Phone 3 सीरीज का बजट-फ्रेंडली एडिशन होगा, जिसे खास तौर से मिड-रेंज सेगमेंट के यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। टीजर में फोन के रियर पैनल के नीचे एक एलईडी फ्लैशलाइट दिख रही है, जो नोटिफिकेशन इंडिकेटर के तौर पर काम करेगी। Nothing के पिछले फोन्स की तरह, Phone 3a Lite का डिजाइन भी ट्रांसपेरेंट हो सकता है, जो ब्रैंड की पहचान बन चुका है। यह LED इफेक्ट ना स...