नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- स्मार्टफोन कंपनी OnePlus एक बार फिर कुछ हटकर करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी एक नए परफॉर्मेंस-सेंट्रिक फोन पर काम कर रही है, जिसका नाम OnePlus Turbo है। यह फोन OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 (जिसे इंटरनेशनल मार्केट में OnePlus 15R कहा जाएगा) के साथ लॉन्च हो सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस कंपनी का अब तक का सबसे दमदार और बैटरी के मामले में सबसे पावरफुल स्मार्टफोन होगा। SmartPrix की रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus Turbo फिलहाल भारत में टेस्टिंग फेज में है। अगर सब कुछ कंपनी की प्लानिंग के हिसाब से चला, तो यह फोन अगले दो महीनों के अंदर भारतीय मार्केट में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, इसकी ऑफीशियल लॉन्च डेट अभी तक सामने नहीं आई है। यह भी पढ़ें- Apple, OnePlus और Xiaomi का उड़ा मजाक! इस कंपनी ने शे...