कन्नौज, जुलाई 14 -- जलालाबाद (कन्नौज)संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के उत्तिमापुर पट्टी गांव में रविवार शाम एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। इससे लेंटर का काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे दोनों मजदूरों को बाहर निकलवाया। हालांकि तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। जबकि वहां काम कर रहे करीब छह मजदूर मामूली रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई । सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं देर शाम मुआवजे के आश्वासन पर ग्रामीणों ने शवों को उठने दिया। जलालाबाद क्षेत्र के गांव उत्तिमापुर पट्टी में आशाराम पुत्र हरिश्चंद्र के मकान की दूसरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। रविवार शाम लगभग चार बजे मजदूर लेंटर डालने...