कन्नौज, अगस्त 30 -- छिबरामऊ (कन्नौज), संवाददाता। तहसील परिसर में शुक्रवार को एक अधिवक्ता और जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार बीच विवाद के साथ हाथापाई हो गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मारपीट की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष के समर्थक और कई वकील भी आ गए। मामले की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी और कोतवाल भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। देर शाम तक दोनों पक्षों के साथ अधिकारियों के बीच काफी देर तक वार्ता चली। हालांकि इसके बाद देर शाम दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। तहसील परिसर में एसडीएम कार्यालय के बाहर युवा अधिवक्ता सचिन शाक्य एक अन्य साथी अधिवक्ता से किसी मामले को लेकर बातचीत कर रहे थे। इसी बीच जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य के पति ओमकार शाक्य अपने समर्थकों के साथ उप जि...