कन्नौज, जून 13 -- कन्नौज। गुरुवार को पहुंचे कानपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक हरिश्चंद्र ने पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित क्षेत्राधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जीटीसी आईटीसी प्रशिक्षण व्यवस्था को लेकर की गई तैयारी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जिले में कानून का राज्य स्थापित करने और अमन चैन बनाए रखने के लिए प्रत्येक पुलिस कर्मी को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। हीला हवाली करने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। अपराध समीक्षा बैठक के दौरान थानावार अपराध समीक्षा की और लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए थाना एवं कोतवाली प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सदर क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप,...