हरदोई, जून 15 -- हरपालपुर। अरवल पुलिस ने एक शातिर चोर को चोरी का ऑटो और जेवरात के साथ गिरफ्तार किया है। अरवल थाना पुलिस ने कन्नौज के अल्लापुर निवासी रत्नेश उर्फ गोलू को चोरी का एक ऑटो और एक सोने की अंगूठी व लर समेत गिरफ्तार कर लिया है। 26 अप्रैल को आरोपित ने अरवल थाना क्षेत्र के श्रीमऊ के पास से एक ऑटो चोरी किया था। चार जून को चौंसार बाजार से ऑटो चोरी किया गया था। आरोपित पर इससे पहले भी चोरी और एनडीपीएस के मुकदमे दर्ज हैं। थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया, आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...