नई दिल्ली, जून 26 -- विष्णु मांचू की तेलुगु फिल्म 'कन्नप्पा' इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है। ये फिल्म साउथ ही नहीं, बल्कि नार्थ में खूब सुर्खियां बटोर रही है। इसके पीछे की वजह हैं बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार। मूवी में अक्षय भगवान शिव की भूमिका निभा रहे हैं। माइथोलॉजी ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' कल यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। ऐसे में अब 'कन्नप्पा' रिलीज के पहले, निर्माताओं ने एक सख्त नोटिस जारी किया, जिसमें उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी गई है जो बिना किसी कारण के फिल्म को ट्रोल और बदनाम करने की कोशिश करते हैं।निगेटिव कमेंट्स करने वालों पर होगी कार्रवाई दरअसल, 'कन्नप्पा' के निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने साफ तोर पर लिखा, 'हमारी फिल्म 'कन्नप्पा' 27 जून, 2025 को ...