गाज़ियाबाद, जनवरी 20 -- - एक माह में करीब एक हजार के कनेक्शन काटे ट्रांस हिंडन, संवाददाता। विद्युत निगम ने बड़े बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए व्यापक अभियान शुरू किया है। शहर के 38784 उपभोक्ताओं पर बिजली बिल एक साल से अधिक समय से बकाया है। अभियान के तहत जो बकाएदार बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है उनका कनेक्शन काटा जाएगा। विद्युत निगम बिजली बिल राहत योजना के तहत बकाएदारों से बिजली बिल वसूल रहा है। लेकिन जीन उपभोक्ताओं पर भारी बकाया है और योजना के बाद भी बिजली बिल जमा करने से इंकार रहे है। उनके बिजली कनेक्शन काटे जाएंगे। विद्युत निगम जोन दो के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि अभियान के तहत अब तक करीब एक हजार लोगों के कनेक्शन काटे गए है। इसके साथ ही कनेक्शन कटने के बाद ऐसे बकाएदारों को अवैध रूप से बिजली उपलब्ध कराने वाले उप...