बगहा, जनवरी 11 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। नवलपुर में बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ता के घर छापेमारी करने और बिजली काटने के दौरान कनीय विद्युत अभियंता से मारपीट किया गया है। मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। जिसमें नामजद आरोपियों के साथ-साथ अन्य दस अज्ञात लोगों पर आरोप लगा है। नवलपुर कनीय अभियंता रामपुकार राम ने नवलपुर थाने की पुलिस को एक आवेदन दिया है।आवेदन में बताया है कि दस जनवरी की दोपहर थाना क्षेत्र के सेमरी भवानीपुर पंचायत के पिपरिया गांव में विद्युत चोरी की जानकारी होने के बाद उक्त गांव निवासी मासूम अंसारी के घर पर छापेमारी करने पहुंचे। छापेमारी में विद्युत की चोरी पाई गई। जिसका वीडियो सरकारी मोबाइल में साक्ष के रूप में उन्होंने बनाया है। उसी दौरान विभाग के कर्मियों के द्वारा बिजली मीटर उतार लिया गया और विद्युत की सप्लाई काट दी गई।...