जहानाबाद, जुलाई 14 -- अरवल, निज संवाददाता। विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनभद्र वंशी सूर्यपुर के कनीय अभियंता और कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में वंशी निवासी गौतम कुमार और गोविंद कुमार शामिल है। इस संबंध में एसपी इनामूल हक ने बताया कि 10 जून को बिजली मीटर रीडिंग एवं अवैध विद्युत कनेक्शन की जांच करने गए सोनभ्रद वंशी विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कर्मियों के साथ मारपीट की गई थी। इस मामले में कनीय विद्युत अभियंता के द्वारा संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। एसपी के निर्देश पर ष्घटना में संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कीर्ति कमल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा छापेमारी कर इस मामले में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

हि...