देवघर, दिसम्बर 27 -- मारगोमुंडा। मारगोमुंडा प्रखंड के अंतर्गत टीकोपहाडी, सुरंगीपहाड़ी, भुभुकदाहा, नोनियाद, रामपुर, लालपुर जयंती नदी आदि पिकनिक स्पॉट है। नववर्ष के मौके पर 1 जनवरी को आसपास सहित दूर-दराज के सैलानी यहां पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते हैं। सैलानी पिकनिक मनाकर नववर्ष का आनंद मनाते हुए स्वागत करते हैं। मारगोमुंडा चौक से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर टिकोपहाड़ी है। टीकोपहाड़ी को पर्यटन के क्षेत्र के रूप में विकसित करने को लेकर मंत्री हफीजुल हसन द्वारा प्रयास किया गया। टीकोपहाड़ी में मंत्री के प्रयास से पहाड़ी के एक किनारे में पीसीसी सड़क, सैलानियों के बैठने और ठहरने के लिए आवासन की सुविधा के साथ पेयजल के लिए चापाकल लगवाया गया। हालांकि टीकोपहाड़ी की चोटी तक चढ़ने के लिए सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है, इसके चलते सैलानी बड़े-बड़े पत्थरों...