हल्द्वानी, जनवरी 23 -- हल्द्वानी। सुभाष चन्द बोस की जयंती पर नगर निगम की पोस्टर/पेटिंग प्रतियोगिता में कनिका और माहिरा को पहला स्थान मिला। शुक्रवार को सुभाषनगर में स्कूली बच्चों की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतियोगिता के पांचवीं से आठवीं कक्षा के वर्ग में कनिका ने पहला, आंचल नेगी के दूसरा और आरोही अधिकारी से तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं नौंवी से बारहवीं कक्षा के वर्ग में माहिरा को प्रथम, आयुशी को द्वितिय और रिया मेर को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता में बारह विद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यहां मेयर गजराज बिष्ट, विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, दीपांशु जोशी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...