टोरंटो, दिसम्बर 14 -- भारतीय मूल के कारोबारी रणवीर मंड के कनाडा के कैलेडन स्थित घर पर गोलबारी हुई है। घर पर 16 गोलियां बरसाई गई, जो कार, गैराज और घर के अंदर रसोई तक लगी। इस फायरिंग में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। कारोबारी से दो मिलियन डॉलर की फिरौती मांगी गई थी। फिरौती देने से इंकार करने पर उनके घर पर फायरिंग की गई। वारदात में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। कनाडा पुलिस मामले की जांच कर रही है।फिरौती के लिए आ रहे थे धमकी भरे फोन रणवीर मंड ने बताया कि करीब 30 साल पहले वह कनाडा में आकर बसे और अपना रेस्टोरेंट और एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने तीन महीने पहले उनसे फिरौती मांगी थी। मना करने पर इंग्लैंड और इटली के व्हाट्सएप नंबर से उन्हें डराने-धमकाने के लिए कॉल की जा रही थी। आज स...