वॉशिंगटन, अक्टूबर 24 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर फिर से हमला बोला है। ट्रंप ने कनाडा पर धोखेबाजी का आरोप लगाया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि रोनाल्ड रीगन की फोटो लगे झूठे विज्ञापन से कनाडा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को गैरकानूनी ढंग से प्रभावित करने की कोशिश की। इससे पहले की एक पोस्ट में ट्रंप ने लिखा था कि इस तरह के व्यवहार के लिए कनाडा के साथ सभी व्यापार समझौते रद्द किए जाते हैं। ट्रुथ सोशल पर क्या लिखाट्रंप ने इसको लेकर ट्रुथ सोशल पर भी लिखा है। उन्होंने लिखा कि कनाडा ने धोखा देने की कोशिश की और पकड़े गए। ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने धोखाधड़ी करके एक बड़ा विज्ञापन लिया जिसमें कहा गया कि रोनाल्ड रीगन को टैरिफ पसंद नहीं थे। जबकि वास्तव में उन्हें हमारे देश और उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए टैरिफ बहुत पसंद थे। अमेरिकी राष्ट्...