लखनऊ, दिसम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र की ओर से अकादमी परिसर में वेस्ट मटेरियल वर्कशॉप में दूसरे दिन भी कृतियां तैयार की गई। कला विशेषज्ञ डॉ. किरण भारद्वाज के निर्देशन में हो रही कार्यशाला में मुख्य आकर्षण कनाडा से आए हुए दो कलाकार सौम्या और सुरम्या रही। इन्होंने कलाकारों और विद्यार्थियों साथ मिलकर पुराने कलश एवं गमलों पर गणेश, मानव कृतियां, पोर्ट्रेट इत्यादि को बनाकर स्वच्छ भारत में कला के योगदान का संदेश दिया । कलाकारों ने पुराने कलश एवं गमलों पर कपड़े की वेस्ट कतरनों को सुई धागे से सिलते हुए सुंदर आकृतियां बनाईं । क्षेत्रीय सचिव, ललित कला अकादमी डा. देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि कार्यशाला का आयोजन स्वच्छता एक्शन प्लान के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कचरे से समृद्धि...