फरीदाबाद, अक्टूबर 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सूरजकुंड थाना पुलिस ने कनाडा की पीआर(परमानेंट रेजिडेंसी) दिलाने का झांसा देकर 56 लाख रुपये की ठगी के आरोप में फर्म संचालक और महिला कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने एक ही परिवार के तीन लोगों को पीआर दिलाने का झांसा देकर ठगी की थी। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में सेक्टर-46 निवासी जितेंद्र की शिकायत पर ग्रेटर फरीदाबाद के विपुल प्लाजा स्थित इमिग्रेटो फर्म के संचालक विक्रांत वर्मा, उसकी कर्मचारी मीनू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि वे कनाडा में स्थाई तौर पर बसना चाह रहे थे । करीब सवा दो वर्ष पहले इसी सिलसिले में उनका संपर्क इमिग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म इमिग्रेटो के संचालक विक्रांत वर्मा से हुआ था। उनके कार्यालय में काम क...