सोनभद्र, जुलाई 12 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत निर्माणाधीन कनहर सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र के 11 गांव का पुन: सर्वे किया जाएगा। पुनर्वास कालोनी और गांव में रह रहे लोगों की सूची तैयार करने की प्रशासन तैयारी में है। कनहर सिंचाई परियोजना निर्माण से 11 गांव को 1976 ने डूब क्षेत्र घोषित किया था। इसमें सभी गांव आंशिक रूप से डूब थे, लेकिन सुंदरी और सुगवामन गांव का ज्यादा हिस्सा डूब क्षेत्र में शामिल था। डूब क्षेत्र के 11 गांव में सुंदरी, सुगवामान, अमवार, कोरची, लाम्बी, रंदहटोला, कुदरी, भीसुर, गोहडा, बरखोहरा और बघाडू शामिल है। इन गांव में अब तक सूचीबद्ध विस्थापित 4143 शामिल है, जिन्हें पुनर्वास पैकेज कर पुनर्वास कालोनी में विस्थापित किया जा चुका है। डूब क्षेत्र के अलावा भी इन गांव की एक बड़ी आबादी आज भी गांव म...